गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेल मार्ग प्रभावित होने से 39 ट्रेनें रद्द, 58 का रूट डाइवर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेल मार्ग प्रभावित होने से 39 ट्रेनें रद्द, 58 का रूट डाइवर्ट

गुजरात के दाहोद जिले में एक मालगाड़ी के पटरी सेसे उतर गई। इसके चलते मुंबई -दिल्ली रेल यात्रा

गुजरात के दाहोद जिले में एक मालगाड़ी के पटरी सेसे उतर गई। इसके चलते मुंबई -दिल्ली रेल यात्रा प्रभावित हो गई। 30 घंटे से अधिक समय से मार्ग के अवरुद्ध रहने के कारण 39 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 58 अन्य का मार्ग बदला गया है। पश्चिम रेलवे ने आज  यह जानकारी दीरद्द की गई ट्रेनों में कुछ लोकल ट्रेनें शामिल हैं। जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है वे सभी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं।
आठ डिब्बे अप लाइन पर इतने ही डिब्बे डाउन लाइन पर पटरी से उतरे 
मध्य प्रदेश के रतलाम से वडोदरा जा रही मालगाड़ी के 16 डिब्बे सोमवार को देर रात करीब 12.48 बजे दाहोद में मंगल महुडी और लिमखेड़ा स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए थे।एक अधिकारी ने पहले कहा था कि आठ डिब्बे अप लाइन पर और इतने ही डिब्बे डाउन लाइन पर पटरी से उतर गए, जिससे दो मार्ग अवरुद्ध हो गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एक बयान में कहा कि डाउन लाइन पर मंगलवार को सुबह ट्रेनों के लिए 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा तय की गई और ट्रेन की आवाजाही को फिर से शुरू करने के लिए अप लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं।
1658217181 rail
भोपाल स्टेशनों से मार्ग परिवर्तित किया गया 
पश्चिम रेलवे ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे तक 39 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 58 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। इसने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में वे ट्रेनें शामिल थीं जो सोमवार को शुरू हुईं और दाहोद, वडोदरा, मुंबई, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, गांधीनगर और पटना से रवाना हो कर मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को पहुचंने वाली थीं।
इसके अलावा, 58 एक्सप्रेस ट्रेनों का रतलाम, सूरत, वडोदरा, भेस्तान (सूरत के पास), छायापुरी (वडोदरा के पास), नागदा और भोपाल स्टेशनों से मार्ग परिवर्तित किया गया है।पश्चिम रेलवे ने कहा, ‘‘रेल लाइनों पर आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से युद्धस्तर पर काम जारी है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।