मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित

सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे

महाराष्ट्र में कर्जत और लोनावला के बीच एक मालगाड़ी के सोमवार को पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में सुबह करीब सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। 
उन्होंने बताया कि मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गईं। लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम जारी है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे इंटरसिटी से यात्रा करने वालों के लिए मुंबई और पुणे के बीच अतिरिक्त बसें चलाएं। 
1561961480 goods train1
उन्होंने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इंद्रायणी एक्सप्रेस, दक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, दक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भुसावल-पुणे एक्सप्रेस को भी बीच रास्ते में नासिक में रोक दिया गया। 
उदासी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और उन्हें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते भेजा गया। 
1561961520 goods train2
अधिकारी ने बताया कि सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहिब नांदेड़-पुणे एक्सप्रेस, कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन बीच मार्ग में ही रोक दी गईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।