गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास करने वाला पकड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास करने वाला पकड़ा

गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास करने के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके

हरिद्वार : गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सीआईयू के साथ मिलकर आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी में लूट का प्रयास करने के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके एक सदस्य को पकड़ा है वहीं अन्य सभी सदस्यों की पहचान कर ली गई है। देहरादून में भी इसी गिरोह के सदस्य द्वारा इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया था।

गौरतलब है कि विगत 26 फरवरी को गंगनहर कोतवाली अंतर्गत मालवीय चौक में स्थित आई आई एफ एल गोल्ड लोन कंपनी में दिन दहाड़े कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट का प्रयास किया गया था। इस दौरान ब्रांच मैनेजर के मौजूद ना होने तथा लॉकर का पासवर्ड मैनेजर के मोबाइल में होने के कारण बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया था।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा चार टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक देहात नवनीत सिंह व सीओ चंदन सिंह बिष्ट रुड़की की निगरानी में टास्क दिया गया था। इस मामले में मिली सीसीटीवी फुटेज व सामने आई एक एक्सयूवी गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश पहुंची और यहां से गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

पुलिस व सीआईयू की टीम ने एक्स यू गाड़ी को बरामद करते हुए गोरखपुर से एक आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया चूंकि अभियुक्त को समय से अदालत में पेश नहीं किया जा सकता था। इसलिए उसे एसीजेएम गोरखपुर के समक्ष पेश करते हुए 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर उसे रुड़की लाया गया।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।