बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर गोगोई ने की मोदी की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर गोगोई ने की मोदी की आलोचना

तरुण गोगोई ने माधव के इस आरोप से इंकार किया कि कांग्रेस और इत्र उद्योगपति बदरूउद्दीन अजमल के

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बीजेपी नेता राम माधव की कांग्रेस और पाकिस्तान को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिवाद करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने वहां ‘‘बिरयानी खाई’’ और इस पड़ोसी देश में अपने समकक्ष को ‘‘प्रेम पत्र’’ लिखा। राम माधव ने कहा था कि अगर कांग्रेस पाकिस्तान से चुनाव लड़ती है तो वह वहां चुनाव जीत सकती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री मोदी की यह कहते हुए भी आलोचना की कि उन्होंने बीजेपी में वरिष्ठ नेतृत्व की ‘अनदेखी’ की है। तरुण गोगोई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह मोदी ही थे जिन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रेम पत्र लिखा। वहां बिरयानी खाने गए और जन्मदिन का लुत्फ़ उठाया लेकिन कटघरे में हमें खड़ा कर रहे हैं। ’’

राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई बीजेपी के महासचिव राम माधव की रविवार को की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अगर पाकिस्तान में चुनाव लड़े तो वहां से चुनाव जीत सकती है क्योंकि यह विपक्षी दल ‘‘पड़ोसी देश और झूठ पर निर्भर करता है।’’

तरुण गोगोई ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस सरकार थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके दो मुल्क बना दिये। बीजेपी के यह बयान कुछ और नहीं बल्कि वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों-नौकरियों का संकट, किसानों की समस्या और हमारे खातों में 15 लाख रूपये जमा करने से हटा रही है।’’

तरुण गोगोई ने माधव के इस आरोप से इंकार किया कि कांग्रेस और इत्र उद्योगपति बदरूउद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ के मध्य कोई गुप्त सहमति है। उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का टिकट काटने पर दुख भी प्रकट किया। गांधी नगर सीट से आडवाणी की जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।