गोवा : कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गिरीश चोडनकर ने प्रमुख पद दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा : कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गिरीश चोडनकर ने प्रमुख पद दिया इस्तीफा

कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख गिरीश चोडनकर ने हाल में सम्पन्न राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी

कांग्रेस की गोवा इकाई के प्रमुख गिरीश चोडनकर ने हाल में सम्पन्न राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने ‘पीटीआई भाषा’ को मंगलवार को बताया कि चोडनकर ने एआईसीसी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की
चोडनकर 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस के प्रमुख थे। कांग्रेस ने 11 सीट पर जीत हासिल की और उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने एक सीट हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। विधानसभा चुनाव के पिछले बृहस्पतिवार को परिणाम आने के बाद चोडनकर ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की थी।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि चोडनकर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा और उनकी जगह किसी नए नेता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और एल्विस गोम्स जैसे नेता इस पद के लिए शीर्ष दावेदार हैं।’’ अमोनकर और सिकेरा ने हालिया विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है, जबकि पूर्व नौकरशाह गोम्स पणजी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
 कांग्रेस को इस बार स्पष्ट बहुमत मिलने की थी उम्मीद 
सूत्रों ने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि मडगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले दिगम्बर कामत के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।
इससे पहले, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन वह सरकार का गठन नहीं कर पाई थी। उस समय 13 सीट जीतने वाली भाजपा कुछ क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों के समर्थन से सत्ता में आई थी। कांग्रेस को इस बार स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।