गोवा की जीडीपी वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: राज्यपाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा की जीडीपी वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: राज्यपाल

राज्यपाल ने सदन को बताया , जीएसटी के जरिये दिसंबर 2019 तक 2558.40 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह

पणजी : गोवा की राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2018-19 में करीब 9.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके मुताबिक राज्य की प्रति व्यक्ति आय 5.04 लाख रुपये रही जो कि देश में सबसे अधिक है। गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को राज्य विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि राजस्व स्त्रोतों में कमी , वैश्विक आर्थिक नरमी और खनन गतिविधियों पर रोक के बावजूद गोवा ने आर्थिक प्रगति हासिल की है। 
राज्यपाल ने कहा कि गोवा के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 2017-18 (अनंतिम) में 11.08 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है जबकि 2018-19 में त्वरित अनुमान के मुताबिक प्रति व्यक्ति आय 5.04 लाख रुपये सालाना के साथ राज्य की वृद्धि दर करीब 9.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गोवा की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे ज्यादा है , यह राष्ट्रीय औसत के तीन गुने से अधिक है। यह एक मजबूत और बेहतर अर्थव्यवस्था की ओर से इशारा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार  राज्य के राजस्व में सुधार के लिए बारीकी से काम कर रही है। 
राज्यपाल ने सदन को बताया ,  जीएसटी के जरिये दिसंबर 2019 तक 2558.40 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। जबकि आबकारी उत्पाद शुल्क संग्रह 7.6 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2019 तक 351.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।