Goa: गोवा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 6 लोग गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

goa: गोवा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, 6 लोग गिरफ्तार

गोवा के चिंबेल में कर्ज और चिकित्सा बिलों को मंजूरी देने के बहाने अमेरिका के नागरिकों को ठगने

गोवा में धोखाधड़ी का मामला सामने आया । गोवा के चिंबेल में कर्ज और चिकित्सा बिलों को मंजूरी देने के चलते अमेरिका के नागरिकों को ठगने के लिए कथित तौर पर एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने के कारण बृस्पतिवार को कथित तौर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने साझा कि है। 
ठगों के पास जब्त किए गए दस लाख रूपये
गोवा में अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 16  गिरफ्तार | Fake call center duping US citizens busted in Goa, 16 arrested
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इंस्पेक्टर विश्वजीत चोडनकर के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम ने चिंचवाड़ा में छापा मारा। उन्होंने कहा, “आरोपी, नागालैंड और गुजरात के अहमदाबाद से हैं। वे कर्ज और चिकित्सा बिल मंजूर कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे। हमने कुल मिलाकर 10 लाख रुपये मूल्य के छह लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।