गोवा सरकार ने तटीय प्रबंधन योजना पर प्रकाश जावड़ेकर के समक्ष जताई चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा सरकार ने तटीय प्रबंधन योजना पर प्रकाश जावड़ेकर के समक्ष जताई चिंता

गोवा के पर्यावरण मंत्री काबराल ने रविवार को पणजी में जावड़ेकर से मुलाकात की और उन्हें सीजेडएमपी के

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (सीजेडएमपी) के मसौदे पर गोवा सरकार द्वारा उठाई गई चिंताओं पर गौर करेंगे। राज्य मंत्री निलेश काबराल ने रविवार को यह जानकारी दी। गोवा के पर्यावरण मंत्री काबराल ने रविवार को पणजी में जावड़ेकर से मुलाकात की और उन्हें सीजेडएमपी के मसौदे के बारे में राज्य सरकार की आशंकाओं से अवगत कराया। 
चेन्नई स्थित राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (एनसीएससीएम) ने इस मसौदे को तैयार किया है। उन्होंने बताया, ‘‘केंद्रीय मंत्री को मसौदा योजना पर हमारी चिंताओं से अवगत कराया गया जो मुख्यत: तटीय राज्य के लिए हाई टाइड लाइन (एचटीएल) तय करने के बारे में है।’’ 

गोवा के नए मंत्रियों को सोमवार को आवंटित होंगे मंत्रालय, कावलेकर होंगे उपमुख्यमंत्री

काबराल ने कहा, ‘‘मंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण में 15 दिनों के भीतर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जहां गोवा तटीय नियामक क्षेत्र और एनसीएससीएम के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।’’ काबराल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को गोवा की विशिष्टता के बारे में बताया जो उसे अन्य राज्यों से अलग बनाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।