गोवा कांग्रेस में इस वक़्त भारी उथल-पुथल मची हुई है। तटीय राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विपक्ष के नेता माइकल लोबो समेत कांग्रेस के 9 विधायकों के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं। इस बीच दिगंबर कामत का बयान सामने आया है। बीजेपी में जाने की अटकलों पर कामत ने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं।
दरअसल, कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हमारे कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रची कि गोवा में कांग्रेस पार्टी को कमजोर किया जाए और दलबदल का प्रयास किया जाए। इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं एलओपी माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने किया था।
मेरे प्रति अपमानजनक रवैये से मेरे कार्यकर्ता नाराज : कामत
दिनेश गुंडू राव के इस बयान पर दिगंबर कामत ने कहा कि मैंने दिनेश गुंडू राव का एक वीडियो देखा है। इस वीडियो को देखने के बाद मैं हैरान हूं। इस वीडियो में उन्होंने शब्दों से मेरे ऊपर हमला किया है और मुझे चोट पहुंचाई है। दिनेश राव शनिवार की रात मेरे घर पर ही थे तब मैंने उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताया था। उन्होंने बताया ये वीडियो लगातार प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर मुझे जाना होता तो मैं चला जाता। मुझे कोई नहीं रोक सकता था। लेकिन फिर भी मैंने पार्टी का आगे आकर नेतृत्व किया। मैं पूरी तरह से बाहर हो गया। और अचानक चुनाव के परिणाम आते ही उन्होंने मुझे एलओपी से हटा दिया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया मैं कांग्रेस में हूं, आप मेरा प्रदर्शन देख सकते हैं। कामत ने आगे कहा, चुनाव के बाद मेरे प्रति अपमानजनक रवैये से मेरे कार्यकर्ता आपसे नाराज हैं। मुझे भी बहुत दुख हुआ। मेरे बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें साल 2017 से ही फैल रही हैं।
अपने 5 विधायकों से संपर्क नहीं कर पा रही कांग्रेस
दरअसल, गोवा में विधानसभा सत्र से पूर्व कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था जिनमें दिगंबर कामत और माइकल लोबो भी शामिल थे। गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा, पार्टी के 3 अन्य विधायकों से भी संपर्क नहीं हो पाया था।
राव ने बताया गोवा कांग्रेस के 5 विधायक, दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलियाला लोबो केदार नाइक और राजेश फलदेसाई से संपर्क नहीं हो पा रहा। जबकि पांच अन्य कांग्रेस विधायक जिसमें संकल्प अमोनकर, एल्टन डी’कोस्टा, यूरी अलेमाओ, रुडोल्फ फर्नांडीस और कार्लोस अल्वारेस फरेरा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।