गोवा : CM सावंत ने दी जानकारी, नष्ट हो चुके हैं 1963 से 2000 तक के विधानसभा के रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा : CM सावंत ने दी जानकारी, नष्ट हो चुके हैं 1963 से 2000 तक के विधानसभा के रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य विधानसभा के वर्ष 1963

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य विधानसभा के वर्ष 1963 से 2000 तक के रिकॉर्ड सचिवालय बदले जाने के दौरान नष्ट हो चुके हैं। सीएम सावंत ने कहा, मैं उन्हें संरक्षित रखना चाहता था। लेकिन वे नष्ट हो गए। मैं क्षमा चाहता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए था। अब वर्ष 2000 से हम रिकॉर्ड रख रहे हैं और उनका डिजिटलीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, गोवा विधानसभा का पहला सत्र 1963 में आयोजित हुआ था।
मेरी योजना सीडी और अन्य प्रारूपों के माध्यम से उन्हें डिजिटल रूप देने की थी : सावंत
सीएम सावंत ने कहा कि ,वर्ष 2000 में जब सचिवालय को आदिल शाह पैलेस से नए परिसर में स्थानांतरित किया गया तो गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के भाषणों सहित विधानसभा की कार्यवाही के पुराने रिकॉर्ड नष्ट हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा, मेरी योजना सीडी और अन्य प्रारूपों के माध्यम से उन्हें (रिकॉर्ड को) डिजिटल रूप देने की थी ताकि भविष्य में नए विधायक उनका इस्तेमाल कर सकें। लेकिन, सचिवालय से स्थानांतरित करते समय वे रिकॉर्ड नष्ट हो गए।

1656403131 assembly

वर्ष 1961 में पुर्तगाली शासन से आजाद हुआ था गोवा
सावंत ने कहा कि, जब वह गोवा विधानसभा के अध्यक्ष बने थे तो उन्हें पता चला था कि ये रिकॉर्ड नष्ट हो गए हैं। गोवा 1961 में पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था और 1963 में बंदोदकर के नेतृत्व में पहला विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।