Goa: सीएम प्रमोद सांवत ने कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इफ्फी के जूरी प्रमुख का बयान कश्मीरी हिंदुओं का अपमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Goa: सीएम प्रमोद सांवत ने कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इफ्फी के जूरी प्रमुख का बयान कश्मीरी हिंदुओं का अपमान

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख

सावंत गुजरात में एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान में भाग लेने यहां आये थे। सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ‘कश्मीर फाइल्स’ पर इफ्फी जूरी अध्यक्ष के बयान की निंदा करता हूं। लापिद ने इस तरह की बात कहकर मंच का दुरुपयोग किया। इजराइल के राजदूत ने भी लापिद के विचारों की निंदा की है और कहा है कि उन्होंने मंच का दुरुपयोग किया।’’
goa chief minister pramod sawant said uttar pradesh cm yogi adityanath  inspires me - India Hindi News - देश के किस CM से प्रभावित हैं गोवा के  मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, जवाब में
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) इस विषय का संज्ञान लेगा क्योंकि केंद्र सरकार नियंत्रित इकाई ने जूरी का चयन किया था, ना कि गोवा सरकार ने। इफ्फी के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार लापिद ने सोमवार रात को गोवा में इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘दुष्प्रचार करने वाली‘ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया। लापिद ने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह ‘‘परेशान और हैरान’’ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।