‘भारत जोड़ो’ अभियान कर रही कांग्रेस के लिए गोवा से बड़ी खबर सामने आई है। तटीय राज्य से पार्टी के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया है कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
कांग्रेस छोड़ जो विधायक बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं उनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं।
‘भारत जोड़ो’ अभियान के बीच कांग्रेस में टूट
गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने ये दावा ऐसे वक्त पर किया है, जब कांग्रेस देशभर में खोई अपनी जमीन को वापस लेने के लिए ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाल रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150 दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी।
जुलाई में भी थी बगावत की चर्चा
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि बीजेपी के 20 विधायक हैं। साल 2019 में भी इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसी साल जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी। हालांकि पार्टी ने सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी।