वैश्विक महामारी के बीच गोवा एयरपोर्ट पर 12 गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैश्विक महामारी के बीच गोवा एयरपोर्ट पर 12 गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही

गोवा में कोरोना के प्रकोप के बीच यहा एयरपोर्ट पर पिछले महीने की विमानों की आवाजाही इस साल

गोवा में कोरोना के प्रकोप के बीच यहा एयरपोर्ट पर पिछले महीने की विमानों की आवाजाही इस साल अप्रैल की तुलना में 12 गुना बढ़ोतरी हुई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि यह वास्को स्थित आईएनएस हंसा बेस पर स्थित हवाईअड्डे पर स्थिति सामान्य होने का संकेत है। 

फेसबुक विवाद : कांग्रेस ने की भारत में फेसबुक प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग, मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया, जिसमें यह दर्शाया गया है कि गोवा हवाईअड्डे पर अप्रैल में 27 विमानों की आवाजाही हुयी, मई में 59, जून में 265 और जुलाई में बढ़कर 318 हो गई है। 
प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘ एएआई के गोवा हवाईअड्डे पर 20 अप्रैल से धीरे-धीरे विमानों की आवाजाही बढ़ी है। अप्रैल में 27 उड़ानों की तुलना में जुलाई में विमानों की आवाजाही 12 गुना बढ़ गई। कोविड-19 के मद्देनजर हमारा लक्ष्य जितनी जल्दी हो सके भारतीय नागरिक उड्डयन को वापस पटरी पर लाना है।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गोवा में सोमवार तक कोविड-19 के 11,994 मामले थे और 111 लोगों की इससे जान भी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।