आपने बहुत सी कार से जुड़ी दुर्घटना के बारे में सुना होगा लेकिन हालही में घटी एक दुर्घटना काफी हैरान कर देने वाली है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के एक जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। कार सवार युवती ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि हादसा काफी भयानक था। कहा जा रहा है कि हादसे में बाइक को टक्कर लगने से महिला समेत 2 और लोग 10 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरे थे। यहीं आपको बता दें इस हादसे के पीछे की कहानी कुछ और भी बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए अपनी कार उसे चलाने को दी थी। गर्लफ्रेंड को कार चलानी नहीं आती थी।
महिला समेत 2 लोग 10 फीट दूर झाड़ियों में गिरे
युवती ने कार चलाते हुए ब्रेक की जगह एक्सीलेटर को दबा दिया। देखा जाए तो हल्की सी लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा घटा जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। आखिरी में आपको बता दें कि तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे और महिला द्वारा बाइक को जोरदार टक्कर मारी गई तो तीनों व्यक्तियों की जान चली गई।