Ghaziabad News : लिव इन पार्टनर का दुपट्टे से गला घोंटा, मौत के घाट उतार कर किया ये चौंकाने वाला काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ghaziabad News : लिव इन पार्टनर का दुपट्टे से गला घोंटा, मौत के घाट उतार कर किया ये चौंकाने वाला काम

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिकाओं की मौत के मामलों में लगातार वृद्धि होने लगी है। हाल

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिकाओं की मौत के मामलों में लगातार वृद्धि होने लगी है। जहाँ आए दिन प्रेमिकाओं की मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हाल ही में ग़ाज़ियाबाद से एक खौफ़नाक मामला सामने आया है। दरअसल लिव इन पार्टनर का दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं शख़्स ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर एक चौंकाने वाला काम भी किया।  
गुमशुदा हुई महिला को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने 20 मई को गुमशुदा हुई महिला को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यहां महिला के साथ रहने वाला लिव-इन पार्टनर ही उसका हत्यारा निकला। यह हत्यारा अपने आप को महिला का पति बताता था, और उसी ने ही थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था।  
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि, महिला की 2 साल की बेटी भी थी, और आरोपी रमन महिला की बेटी को अपने साथ लेकर आता था। जहां वो थाने में बताता था कि, उसकी पत्नी गुम है। पुलिस ने 6 महीने बाद इस गुमशुदगी मामले पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।  
पूरे मामले पर डीसीपी का बयान 
जब इस पूरे मामले पर डीसीपी से बात की गई  तो डीसीपी  ने बताया कि, आरोपी रमन महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रहता था। किसी बात को लेकर इनका विवाद इतना बढ़ गया और यह आपसी झड़प हत्या तक पहुंच गई। वहीं पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो आरोपी रमन, महिला दिव्या को अपने साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ले गया था, जहां पर आरोपी ने चुनरी से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। और इस पूरे मामले पर पुलिस ने ट्रैवलिंग हिस्ट्री और कॉल डिटेल निकाली।  
सख्ती से पूछताछ करने पर हुआ खुलासा 
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, रमन ने सारी घटना बता दी। महिला की लाश हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक जंगल में मिली, जहां पर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज है। वहीं गाजियाबाद  की इंदिरापुरम पुलिस ने आरोपी रमन को हिमाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है।  फिलहाल पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की गुत्थी को सुलझा दिया है और वहीं आरोपी को जेल भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।