कृष्ण-जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - सीएम धामी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृष्ण-जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं – सीएम धामी

पूरे देश भर में इस वक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा

पूरे देश भर में इस वक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।  जहां देश के हर कोने में इस पर्व को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़े तक भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव पर पकवानों के साथ-साथ मेले का भी आनंद उठा रहे हैं। इस बीच देश भर के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है तो वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस पर्व के दौरान पूरे प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। जी हां इससे पहले बुधवार के दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी  नहीं देहरादून पुलिस लाइन पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मऊ के पर हो रहे भव्य कार्यक्रम में शिरकत कीजिए जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि “आप समस्त प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आए प्रभु श्री कृष्ण से ऐसी कामना करता हूं।” 

पुष्कर सिंह धामी को दिया रुद्राक्ष का पौधा भेंट
देहरादून पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया साथी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम धामी का स्वागत करते हुए उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
पत्नी गीता धामी के साथ शामिल हुए थे कार्यक्रम में
इस खास कार्यक्रम के मौके पर कम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तस्वीरें भी शेर की है जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी नजर आ रही है साथ ही कमांडर में और उनकी पत्नी राधा कृष्ण बने बच्चों को गोद में लेकर नजर आए हैं पोस्ट करते हुए सीएम धामी ने लिखा है कि “माननीय राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ पुलिस लाइन देहरादून में श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की दिव्य लीलाओं पर आधारित कई कार्यक्रम का अवलोकन भी किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।