अब मसूरी में नहीं दिखेगा कूड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब मसूरी में नहीं दिखेगा कूड़ा

बोर्ड बैठक में आगामी 15 दिनों में मसूरी का पूरा कूड़ा शीशम बाड़ा भेजने का निर्णय लिया गया।

मसूरी : नगर पालिका परिषद की मासिक बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव पास किए गये। बोर्ड बैठक में आगामी 15 दिनों में मसूरी का पूरा कूड़ा शीशम बाड़ा भेजने का निर्णय लिया गया। जिससे गड्डी खाना में रहने वालों को भारी राहत मिलेगी। वहीं पालिका ने बंदरों से छुटकारा पाने के लिए भी उन्हें पकड़ने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

तथा मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड में पार्किग निर्माण की निविदा स्वीकृत की गई। पालिका बोर्ड बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव पास किए गये जबकि दो से तीन प्रस्ताव विवाद होने के कारण स्थगित किए गये। बोर्ड बैठक मेें पालिका में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं र्पावरण मित्रों को आगामी समय के लिए कार्य में रखने का निर्णय लिया गया वहीं सीजन हेतु करीब बीस पीआरडी जवानों को रखने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं बैठक में करीब 55 निर्माण कार्यों की निविदाओं को स्टीमेट रेट पर करने की संस्तुति दी गई।

बैठक में मालरोड के सौदर्यीकरण, दोनों बैरियरों के पुनः निर्माण करने सहित कई प्रस्ताव पास किए गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जो कार्य पिछली बोर्ड मेें कूडा निस्तारण का नहीं हो पाया वह उन्होंने कर दिया व आगामी 15 दिनों के अंदर कूड़ा देहरादून शीशमबाड़ा जाने लगेगा जिससे मसूरी वासियों को राहत मिलेगी। इस मौके पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगर अभियंता आर एस बिष्ट, स्वाथ्य अधिकारी डा. आरके सिंह, सहित पालिका के अधिकारी व सभासद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।