दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची के परिवार की 22.42 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची के परिवार की 22.42 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने मिर्ची के परिजनों से जुड़े सात अचल खातों में सात अचल संपत्तियों और शेष राशि को

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे गैंगस्टर इक़बाल के परिजनों से जुड़ी संपत्ति को जब्त किया है। ईडी ने मिर्ची के परिजनों से जुड़े सात अचल खातों में सात अचल संपत्तियों और शेष राशि को जब्त किया है। 22.42 करोड़ की जब्त संपत्ति में मिर्ची के परिवार के एक सिनेमा हॉल और एक होटल भी शामिल है। 
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत संपत्ति जब्त करने का एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब्त की गयी संपत्ति में मुंबई में एक होटल, एक सिनेमा हॉल, एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगले और पंचगनी में 3.5 एकड़ जमीन शामिल है।’’ 
1603194270 mirchi
बयान में कहा गया कि जब्त की गयी संपत्ति का कुल मूल्य 22.42 करोड़ रुपये है और इसमें सात बैंक खातों में जमा रकम भी शामिल हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में माफिया और उसके परिवार के खिलाफ कुल 798 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है। एजेंसी ने पूर्व में जब्ती आदेश जारी किया था। इसमें विदेश में स्थित 203 करोड़ रुपये की संपत्ति भी शामिल है। 
मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के सहयोगी मिर्ची पर मादक पदार्थ की तस्करी और उगाही से रकम हासिल करने के आरोप लगाए गए थे। ईडी ने पूर्व में कहा था, ‘‘वह (मिर्ची) मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय तस्कर था, जिसने दुनियाभर में अपार चल-अचल संपत्ति अर्जित की।’’ एजेंसी ने आरोप लगाया था कि मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मिर्ची ने अप्रत्यक्ष तरीके से कई संपत्तियां अर्जित की थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।