कोहरे की चादर में लिपटी गंगानगरी, हाल बेहाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहरे की चादर में लिपटी गंगानगरी, हाल बेहाल

कोहरे और शीत लहर के चलते शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): कोहरे और शीत लहर के चलते शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में है, जिससे शहरवासियों से लेकर ग्रामीण तक घरों में कैद होने को मजबूर हैं। मैदानी क्षेत्र में कोहरे के चलते सूर्यदेव के दर्शन को लोग तरस गए हैं। क्षेत्र में सर्द हवाओं से एक बार फिर कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। बीते सोमवार से बदले मौसम ने रविवार को भी कोहरे से सूर्य बाहर नहीं निकल सका। वहीं दिन में बादल छाए रहे। सूर्य नहीं- निकलने के कारण सुबह के समय कामकाज को जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का मानना है कि मौसम में जो ठंडक आई है अब वह धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। लेकिन अचानक बादल छाने के कारण फिर से बारिश होने की संभावना बनने लगी है। दोपहर बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में सूर्य नहीं निकलने से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली और सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। इसके चलते लोग दिन में गर्म कपड़े पहनकर घूमते और दुकानों के बाहर जल रही आग पर तापते नजर आए। साथ ही लक्सर हरिद्वार मार्ग पर गाड़ियों की स्पीड काफी धीमी रही।
रविवार को कंपकपाती सर्दी के चलते लालढांग क्षेत्र के देहाती बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कोहरे के कारण विजुअल्टी 50 मीटर पर आ गई। जिसके चलते यातायात कि रफ्तार भी थम कम रही। जहा दिन भर सूरज नजर नहीं आया। सर्दी के चलते जगह-जगह लोग अलाव जलाते नजर आए। हर कोई सर्दी से निजात पाने को आसरा ढूंढ़ता रहा। खेतों में फसल की निराई और गन्ना छिलाई करने में मजदूरों को मशक्त करनी पड़ रही है। एक और कड़ाके की सर्दी का कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं खेतों में लगी आलू, मटर बैंगन सहित अन्य सब्जियां कोहरे के कारण बर्बाद होने के कगार पर है। जबकि गेहूं, सरसों आदि फसलों को इसका लाभ भी मिल रहा। वहीं सर्दी का असर डेयरी किसानों पर भी नजर आ रहा है। ठंड के कारण दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी 25, 30% कम होने लगा है। स्थानीय किसान सरबजीत सिंह, संदीप सिंह, सर्बन सिंह, रतन सिंह आदि का कहना है कि कई वर्षों बाद कड़ाके की सर्दी पड़ी है। जिससे गेहूं और सरसों आदि की फसल की लाभ मिलेगा लेकिन सब्जी में आलू, मटर फास्बीन आदि में किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उधर, दूसरी ओर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर कहा कि भीषण ठंड में 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों के आदेश हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ निजी स्कूलों द्वारा अभिवावकों को 9 जनवरी सोमवार से स्कूल खोलने के मेसेज किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने डीएम से मांग की कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि अभी ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में स्कूल अभी कुछ दिन बंद रहने अति जरूरी है। बैठक में महामंत्री नाथीराम सैनी कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, इंद्रपाल सिंह, महेश वैश्य, संजय तनेजा, नीरज जैन, उपाध्यक्ष पंकज माटा, सचिव एसएन तिवारी, विनोद गिरी भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, धर्मपाल प्रजापति, मनीष बीमान, सुभाष ठक्कर, गणेश शर्मा, मनोज ठाकुर, राजू कुमार आदि शामिल रहे। कडाके की ठंड के चलते गर्म कपडों को लपेटकर मॉर्निंग वॉक करते हुए वरिष्ठ नागरीक। (छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।