हरिद्वार : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दो सप्ताह के भीतर कैबिनेट में गंगा एक्ट लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गंगा के लिए जो बेहतर योजना बनाई जा रही है, आज तक दुनिया की किसी नदी के लिए नहीं बनी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सानंद की तपस्या और समाज की सोच में एकरूपता आने से ही गंगा को बचाने की बात कही। शनिवार शाम को उमा भारती ने डामकोठी में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि गंगा की रक्षा के लिए एक्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है।
एक्ट लगभग तैयार है और दो सप्ताह में कैबिनेट में लाया जाएगा। चूंकि नवंबर आने से पहले मानसून सत्र समाप्त हो जाएगा, इसलिए शीतकालीन सत्र में एक्ट पास होगा। सानंद हमारे गुरु और बड़े भाई जैसे हैं, उनका गंगा के लिए बहुत योगदान है। मदन मोहन मालवीय के बाद यदि किसी ने गंगा के लिए काम किया तो सांनद का नाम सबसे ऊपर है। उनकी तपस्या से एक्ट लाने में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सानंद की फोन पर बात कराई गई।
रामदेव के बयान से उमा भारती आहत, पत्र लिखकर निकाला गुस्सा
सानंद ने जो भी बातें रखी हैं वे पहले से ही एक्ट में शामिल की गई हैं। उमा भारती ने कहा कि गंगा के लिए जो योजना बनाई गई दुनिया की किसी भी नदी के लिए आजतक नहीं बनी। टेम्स और राइन आदि दुनिया की नदियों को बचाने में 70-80 वर्ष लगे हैं, लेकिन हम बहुत तेजी से काम कर रहे हैं और उनके एक चौथाई समय में काम पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी, नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से कोई कमी नहीं रखी जाएगी।