टाईल्स के गोदाम से मिली करोड़ों की शराब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाईल्स के गोदाम से मिली करोड़ों की शराब

आबकारी विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने छापे मारकर नगर में टाईल्स के

हल्द्वानी : आबकारी विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने छापे मारकर नगर में टाईल्स के गोदाम में अवैध रूप से बनाए गए शराब का गोदाम पकड़ लिया। गोदाम से टीम को करीब 5500 देशी व विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। टीम ने मौके से चौकीदार को हिरासत में लिया है। जबकि गोदाम स्वामी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय टीम अपनी कार्यवाही में जुट गई है। पकड़ी गई शराब की कीमत ढ़ाई करोड़ रूपये बताई जा रही है।

आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि बरेली रोड गौजाजाली क्षेत्र पुरानी आईटीआई में टाईल्स के गोदाम की आड़ में भारी मात्रा में शराब का जखीरा एकत्र किया गया है। इस पर विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। गोदाम में बड़े स्तर पर देशी और ब्रांडेड शराब का भंडारण किया गया था।

बैरिकेडिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

जिस समय टीम ने गोदाम में छापा मारा उस समय गोदाम को तिरपाल से ढ़का हुआ था। टीम ने तिरपाल हटाकर अंदर प्रवेश किया तो वहां शराब का गोदाम मिला। इस गोदाम से टीम को करीब 5500 देशी व विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। टीम ने उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब में से 350 पेटी विदेशी शराब की पेटियां हैं। बरामद शराब की कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रूपये बताई जा रही है।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।