शिवमूर्ति से ललतारौ पुल तक हर वक्त लगता है जाम, यातायात पुलिस नकारा साबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवमूर्ति से ललतारौ पुल तक हर वक्त लगता है जाम, यातायात पुलिस नकारा साबित

हरिद्वार रेलवे रोड़ स्थित शिवमूर्ति से ललतारौ पुल तक दिन भर जाम लगा रहना अब आम बात हो

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार रेलवे रोड़ स्थित शिवमूर्ति से ललतारौ पुल तक दिन भर जाम लगा रहना अब आम बात हो गयी है। महज कुछ मीटर से भी कम दूरी का सफर तय करने में आमजन को आधा घंटा तक लग जाता है। अफसर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिलचस्पी ही नहीं ले रहे हैं।जाम का शिकार प्रातः और दोपहर को यहां से गुजरने वाली स्कूली बसों को भी होना पड़ता है।बसों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे घंटों जाम में फंसकर लगते हैं कराहाने वहीं, बस अड्डे से लेकर शिवमूर्ति तिराहे तक भी हर वक्त जाम लगा रहता है। जाम की वजह इस मार्ग से निकलने वाले ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा व थ्री-व्हीलर हैं। सड़क पर हमेशा ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा व थ्री-व्हीलर बड़ी संख्या में एक साथ चलते हैं और ऊपर से कोड़ पर खुजली का काम यहां से गुजरने वाले अन्य प्रांतों से आने वाले यात्रियों के चौपहिया वाहन करते हैं। यही हाल ललतारौ पुल से लेकर बिरला घाट तक है। एक चौपहिया को मुख्य सड़क पर पहुंचने में भले ही चंद सेकेंड लगते हैं, लेकिन उस चंद सेकेंड में ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस जाम का शिकार प्रातः और दोपहर को यहां से गुजरने वाली स्कूली बसों को भी होना पड़ता है। बसों में बैठे छोटे-छोटे बच्चे घंटों तक जाम में फंसे रहकर कराहाने लगते हैं, जिससे चलते अभिभावकों में स्थानीय व यातायात पुलिस के प्रति खासा रोष उत्पन्न है। वहीं व्यापारी भी खासा परेशान हैं। महालक्ष्मी व्यापार मण्डल के वरिष्ठ संरक्षक शम्भू नाथ, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, वेद प्रकाश चौहान, विष्णु शर्मा, संयोजक सुनील तलवार, कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संजय चौहान, केतन सहगल, विकास चंद्रा, कुश बुद्घिराजा, अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, महामंत्री जतिन सोढी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अनुज गोयल, जगत रावत, दीपांशु फतलानी आदि व्यापारियों का कहना है कि जब यहां वनवे प्लान जारी हो रखा है तो उसका पालन कराने में स्थानीय व यातायात पुलिस क्यों दिलचस्पी नहीं दिखा रही है ? बार-बार कोतवाली, चौकी व यातायात पुलिस सहित आला अफसरों को फोन व वहटसऐप के जरिए वीडियो और फोटोज भेजे जाते हैं, बावजूद इसके उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती। यहां जब तक ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा व थ्री-व्हीलर सहित बाहर से आने वाले चौपहिया वाहन की एंट्री बंद नहीं होगी। तब तक जाम की स्थिति में कोई सुधार की उम्मीद करना बेमानी होगा। इस बाबत एसपी यातायात मनोज कात्याल ने बताया कि व्यवस्था को जल्द ही सुधारा जाएगा। इस बाबत पूरी एक्सरसाइज कर ली गई है।
———————————————–हरिद्वार के रेलवे रोड़ पर यातायात पुलिस की ढींगामस्ती के चलते लगे जाम का दृश्य। (छाया : पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।