पांच हजार के लिए की थी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पांच हजार के लिए की थी दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या

फैक्ट्रीकर्मी अंकित की हत्या महज पांच हजार की उधार की रकम अदा न करने पर उसी के दोस्त

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः फैक्ट्रीकर्मी अंकित की हत्या महज पांच हजार की उधार की रकम अदा न करने पर उसी के दोस्त ने की थी। सिडकुल पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को सिडकुल थाना कैंपस में नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून को सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी कर बाहर निकल रहे कर्मचारी अंकित पुत्र ओंमकार सिंह निवासी रजक पूरा थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा यूपी हाल निवासी रावली महदूद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहा था। मृतक के चाचा रमेश ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी कैमरे एवं इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस की मदद से पकड़े गए मृतक के दोस्त सुनील मिश्रा पुत्र भगवानदीन मिश्रा निवासी मोहल्ला कुम्हारन टोला कस्बा गोला गोरखनाथ थाना कोतवाली जिला लखीमपुर यूपी ने हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि अंकित ने कई माह पूर्व उससे पांच हजार की रकम उधार ली थी। तय हुआ था कि तनख्वाह मिलने पर वह रकम वापस कर देगा लेकिन कई माह गुजरने के बाद भी वह टालमटोल करता रहा। दबाव बनाने पर मृतक ने रकम देने से इंकार कर दिया था, इस बात से आक्रोश में आकर ड्यूटी से वापस लौट रहे अंकित के लेबर चौक के पास पहुंचते ही चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखा गया चाकू, खून से सनी टीशर्ट बरामद कर ली गई है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।