राज्य को चार नए मॉडल कॉलेजों की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्य को चार नए मॉडल कॉलेजों की सौगात

उत्तराखंड के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए अब प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मोदी सरकार

हरिद्वार : उत्तराखंड के छात्रों को अब उच्च शिक्षा के लिए अब प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मोदी सरकार ने रविवार को उत्तराखंड को 4 मॉडल कॉलेजों की सौगात दी। इसके लिए पीएम मोदी ने कश्मीर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चारों कॉलेजों को शिलान्यास किया। पीएम मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहे।

इस दौरान श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन से उन्होंने 25 राज्यों के साथ उत्तराखंड के 4 कॉलेजों का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। उत्तराखंड में खुल रहे चारों कॉलेजों में से पौड़ी गढ़वाल के पठानी में उत्तराखंड का पहला प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा। जहां छात्रों को हर सुविधा दी जाएगी। इस कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्स की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके अलावा तीन अन्य मॉडल कॉलेज उधमसिंह नगर के किच्छा में, हरिद्वार के लालढांग में और देवीधुरा में खोले जाएंगे। पीएम मोदी के रिमोट दबाने के बाद उधम सिंह नगर जिले के खुरपिया गांव में बनने वाले कॉलेज के शिलापट का पर्दा उठाकर उसका विधिवत शिलान्यास किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि 10 करोड़ 57 लाख की लागत से बनने वाला ये मॉडल कॉलेज पूरी तरह हाईटेक होगा।

इस दौरान किच्छा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना। वहीं, हरिद्वार के राजकीय माडल महाविद्यालय रसूलपुर मीठीबेरी लालढांग का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल लांच किया। इस दौरान मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह, उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।