नई टिहरी : ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से जल लेकर लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों के एक ट्रैक्स वाहन और बाईक के ऊपर नरेन्द्रनगर के समीप ऑल वेदर रोड़ के बोल्डर और मलबा गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गये, घायलों को संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, वाहन में सवार चार कांवडियों मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से गंगाजल लेकर ऋषिकेश की ओर जा रहे कावंडियों का वाहन फोर्स ट्रैक्स और बाईक नरेन्द्रनगर से पांच किमी आगे बगड़धार में ऑल वेदर रोड़ के बोल्डर और मलबे की चपेट में आ गये, बोल्डर की चपेट में आने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जबकि बाईक में दो लोग सवार थे, दुर्घटना में ट्रैक्स में सवार लोकेश (23वर्ष) पुत्र रविंद्र, जितेंद्र उर्फ सन्नी (34) पुत्र भगवत स्वरूप और कमल सिंह (21) पुत्र राजेंद्र सिंह तीनों निवासी कौशली रेवाड़ी हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि आशीष (26) पुत्र भूपेश निवासी कौशली रेवाड़ी हरियाणा ने अस्तपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, दुर्घटना में गौरव यादव (24) पुत्र सतीश कुमार, वाहन चालक संदीप उर्फ लाल (25) पुत्र ओमकार, जतिन (27) पुत्र लालचंद, प्रमोद (34) पुत्र सत्यनारायण, शुभम (21) पुत्र विनोद कुमार सभी निवासी कौशली रेवाड़ी हरियाणा, सचिन पुत्र प्यारेलाल (25) निवासी चांद भिवानी हरियाणा, बाईक में सवार अजय कुमार (27) पुत्र मुरलीधर और सुरेंद्र (30) पुत्र राजवीर दोनों निवासी ग्राम हुडीना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा घायल हो गये।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही समीप के थाना नरेंद्रगनर की पुलिस थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस बीच जिलाधिकारी डा. वी षणमुगम, पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जंगपांगी भी सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल नरेंद्रनगर पहुंचे।