कमेटी बनाना ही काफी नहीं, रेल मंत्री इस्तीफा दें - सौरभ भारद्वाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमेटी बनाना ही काफी नहीं, रेल मंत्री इस्तीफा दें – सौरभ भारद्वाज

कुछ दिन पहले इसी केंद्र सरकार ने प्रेजेंटेशन दिया था और उन्होंने कहा कि हम ऐसा सिस्टम लेकर

कुछ दिन पहले इसी केंद्र सरकार ने प्रेजेंटेशन दिया था और उन्होंने कहा कि हम ऐसा सिस्टम लेकर आए हैं कि कोई भी ट्रेन आपस में नहीं टकरा सकती। क्या यह कहना झूठ था कि सिस्टम लाया गया था या भ्रष्टाचार के कारण वह सिस्टम काम नहीं कर सका? बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और बहनागा में अलग-अलग पटरियों पर एक मालगाड़ी से जुड़ी तीन-तरफा रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई। बालासोर जिले के बाजार स्टेशन पर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की।भारद्वाज ने ट्वीट किया, “जिस तरह से हादसे की खबर आई है, यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। तीन ट्रेनें आपस में टकरा चुकी हैं। इतने लोगों की मौत हो चुकी है। 
1685789441 653653563653
एक बैठक की अध्यक्षता की
इसकी जिम्मेदारी किसी को लेनी चाहिए. बस कह रहा था हमने कमेटी बना दी है, यह काफी नहीं है, केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।” इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी आज बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।