पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ की कार्यशैली पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ की कार्यशैली पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में कहा ‘ऑनलाइन’ नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं, ‘ऑफलाइन’ नकाब पहनकर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यशैली को लेकर निशाना साधते हुए आज ट्वीट किए हैं। श्री सिंह ने ट्वीट में कहा ‘ऑनलाइन’ नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं, ‘ऑफलाइन’ नकाब पहनकर आते हैं लाठी मारकर जाते हैं।’ 
1578564072 screenshot 5
श्री सिंह ने इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर कहा है कि संघ के लोगों को अफवाह फैलाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है। संघ ने उस रणनीति को अपनाया है, जिसके तहत यदि किसी झूठ को सौ बार बोला जाए, तो वह सच दिखने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।