पूर्व विधायक और अभिनेत्री जयासुधा YSRCP छोड़ BJP में शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व विधायक और अभिनेत्री जयासुधा YSRCP छोड़ BJP में शामिल

इस साल के अंतिम में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैऔर इन चुनावो को लोकसभा चुनाव से

इस साल के अंतिम में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैऔर इन चुनावो को लोकसभा चुनाव से भी जुड़ कर देखा जा रहा है।  ऐसे में राजनीतिक गलियारों में बड़े बदलाव चुनाव तक देखने को मिलते रहेंगे।कोई गुट बदलेगा तो पार्टी ही चेंज कर लेता । पार्टी बदलने की असली वजह तो शायद ही कोई नेता सही से बताते होंगे लेकिन अधिकतर का जवाब पार्टी की विचारधारा से विरोधाभास रहता है।  अभिनेता से नेता बानी तेलगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा बीजेपी में शामिल हो गई।     
चुघ ने पार्टी में स्वागत करते हुए कहा 
जयासुधा के पार्टी की सदस्य्ता लेते समय भाजपा के बड़े नेता शामिल रहे।  जिसमे  तेलंगाना भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की उपस्थिति रहे । तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ ने उनका पार्टी में स्वागत किया।  जयसुधाजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं और कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं, जो उन्होंने पिछले नौ वर्षों में किया है। मैं हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाजी और पार्टी की ओर से उनका पार्टी में स्वागत कर रहा हूं। 
जयासुधा ने मोदी के कार्यो की प्रशंसा की 
जयासुधा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि दुनिया भर में लोग भारत के बारे में अच्छी बातें कर रहे हैं। जयासुधा ने  कहा, “…हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश की सेवा करनी है। आज जब हम भारत से बाहर जाते हैं तो लोग भारत के बारे में बात करते हैं।   हम आज जो कुछ भी हैं वह पीएम मोदी की वजह से हैं।जयासुधा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2009 में कांग्रेस के विधायक के रूप में की थी।   साल  2016 में तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुई और 2019 में चुनाव के दौरान टीडीपी का साथ छोड़ वाईएसआरसीपी के साथ हो गई।  
शासन में होंगे  हम 
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, ‘आज तेलुगु सिनेमा स्टार बीजेपी में शामिल हो गए। वह कांग्रेस में विधायक थीं, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गईं।  हम निश्चित रूप से तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बनेंगे…” रेड्डी ने कहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।