महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी अरविंद इनामदार का निधन

महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे अरविंद इनामदार का

महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और एक बेहतरीन आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे अरविंद इनामदार का शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
अरविंद इनामदार को अपनी टीम के साथ, जिसमें आईपीएस अधिकारी दीपक जोग और मीरन बोरवंकर शामिल थे, जलगांव सेक्स स्कैंडल और मानव तस्करी मामले की जांच के लिए जाना जाता है, जो जुलाई 1994 में हुआ था। इनामदार ने अक्टूबर 1997 से जनवरी 2000 तक डीजीपी के रूप में कार्य किया। 
इनामदार ट्रेनिंग में सहायक थे और ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ पुलिस का मार्गदर्शन करते थे, जिसने मुंबई को माफिया गढ़ों से छुटकारा पाने में मदद की। शुक्रवार को सुबह 11 बजे मरीन लाइन्स के चंदनवाड़ी शमशान गृह में इनामदार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।