मध्य प्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का 89 की उम्र में हुआ निधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का 89 की उम्र में हुआ निधन

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौर का आज सुबह निधन हो गया। लंबी बिमारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल गौर का आज सुबह निधन हो गया। लंबी बिमारी के बाद भोपाल के नर्मदा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार थे। 89 वर्षीय बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 
इसके अलावा उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बाबूलाल गौर की 7 अगस्त को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि उन्होंने उमा भारती के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद 2004 में प्रदेश की कमान संभाली थी। वे 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार 10 बार विधायक रहे थे। खबरों के मुताबिक बाबूलाल गौर का दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख 
बाबूलाल गौर के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा “आजीवन आम जनमानस की सेवा के संकल्प को निभाने वाले, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबूलाल गौर जी के निधन की खबर से व्यथित हूँ।”
1566373815 cm yogi
शिवराज ने ट्वीट कर  कहा- प्रदेश में एक युग खत्म हुआ
शिवराज ने ट्वीट कर कहा” श्री बाबूलाल गौर के निधन से दुःखी हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें।”
1566373828 shivraj singh
प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर
बाबूलाल गौर के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने दुख जताया। राकेश सिंह ने कहा, ‘यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे मार्गदर्शक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल जी गौर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।