कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी ने कहा- कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 20 दिन तक बंद करें बेंगलुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी ने कहा- कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए 20 दिन तक बंद करें बेंगलुरू

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने

बेंगलुरू में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। यहा पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दिनों-दिन बढ़तरी हो रही है। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में कुछ इलाके सील करने की जगह पूरे शहर को ही 20 दिन के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए। 
जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ इलाके सील करने से लक्ष्य पूरा नहीं होगा और समाज के कमजोर वर्गों पर भी तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए। कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘ लोगों की जिंदगियों से खेलना बंद करें। कुछ इलाके सील करने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर आपको बेंगलुरू के लोगों की चिंता है तो पूरे शहर को 20 दिन के लिए बंद कर दीजिए। नहीं तो बेंगलुरू दूसरा ब्राजील बन जाएगा। अर्थव्यवस्था से अधिक जरूरी लोगों की जिंदगी है।’’ 
उन्होंने कहा कि चालकों, बुनकर, धोबियों और अन्य वर्गो के लिए केवल राहत पैकेज की महज घोषणा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कमजोर तबकों को तत्काल राशन की आपूर्ति करने और 50 लाख मजदूरों को कम से कम 5,000 रुपये देने की मांग की। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ राहत पैकेजों की महज घोषणा पर्याप्त नहीं होगी। इसको तुरंत क्रियान्वित किया जाए। सरकार एक भव्य तस्वीर दिखाकर बेपरवाह होकर नहीं बैठ सकती।’’ कर्नाटक सरकार ने सोमवार को शहर के उन पांच स्थानों को सील कर दिया, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए थे। 

मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया था। कर्नाटक में कोविड-19 के 249 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,399 हो गए हैं। पांच और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 142 हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।