गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला के बिगड़े बोल, PM मोदी को बताया ‘मौत का सौदागर’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला के बिगड़े बोल, PM मोदी को बताया ‘मौत का सौदागर’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मधुसूदन मिस्त्री के बाद अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री

गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा विवादित बयानबाज़ी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मधुसूदन मिस्त्री के बाद अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता रहे शंकर सिंह वाघेला के बयान ने सियासी गलियारे का तापमान बढ़ा दिया। वाघेला ने एक बयान देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर बता दिया।
वाघेला ने कहा कि सोनिया गांधी ही नहीं, बल्कि मैं भी कहता हूं कि मोदी मौत का सौदागर है। शंकर सिंह वाघेला अभी किसी पार्टी के साथ नहीं हैं। वो पहले बीजेपी में थे। फिर मोदी से मनमुटाव के कारण बीजेपी छोड़ दी। कांग्रेस में गए। अभी उनके बेटे महेंद्र सिंह वाघेला को कांग्रेस गुजरात का विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। 
वाघेला ने ये भी कहा कि 1 दिसंबर को गुजरात की जनता का आधा भविष्य ईवीएम में कैद हो गया था। आज बाकी भविष्य भी कैद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता व्यापार समझने वाली है। भविष्य का उनको पता है। बीजेपी ने सिर्फ 27 साल हिंदू और मुस्लिम की राजनीति की है।
गौरतलब है कि  इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि गुजरात के चुनाव में मोदी को औकात दिखा देंगे। वहीं, कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी के लिए रावण की उपमा का इस्तेमाल किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने औकात और रावण वाले मसले पर पलटवार भी किया था और जनता के सामने इसे चुनावी मुद्दा बनाने में देर नहीं की थी।
कांग्रेस के बयान पर PM मोदी की प्रतिक्रिया 
खड़गे के रावण वाले बयान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है, लेकिन जितना कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा। कांग्रेस के ही एक नेता ने कहा मोदी कुत्ते की मौत, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक और कोई बोल रहा था- अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा… कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।’  
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में कहा कि उन्हें रोजाना 2-3 किलो गाली मिलती हैं, लेकिन उनका शरीर उन गालियों को पोषण में बदल देता है। यह बात उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोग मुझे पूछते हैं कि मोदी जी आप थकते नहीं है क्या, तो मैं उनसे कहता हूं कि भगवान ने मेरे शरीर में कुछ ऐसा मैकेनिज्म बनाया है कि गालियां प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन बन जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।