पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘उद्योगपति’पर बोला हमला, जानिए क्या है पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘उद्योगपति’पर बोला हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

कमलनाथ उन लोगों पर हमला कर रहे हैं जो कारखानों और व्यवसायों जैसी चीजों से बहुत पैसा कमाते

कमलनाथ उन लोगों पर हमला कर रहे हैं जो कारखानों और व्यवसायों जैसी चीजों से बहुत पैसा कमाते हैं। उनका कहना है कि वे पर्यावरण और उसमें रहने वाले लोगों की मदद के लिए पर्याप्त नहीं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सुबह कांग्रेस में नेता तय करने के पैमाने पर पार्टी पर हमला बोलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी बताए कि उनके पास कौन सा उद्योग है। मुख्यमंत्री चौहान ने सुबह संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा था कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और कार है। संपत्ति और दौलत है, इसलिए वे कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। उनके पास धन, दौलत के भंडार हैं, इसलिए वे नेता हैं, नेता का पैमाना ये हो गया है, लेकिन हमारे पास जनता है। इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने भी बिना किसी का नाम लिए यहां संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें कुछ नहीं सूझा, इसलिए उन्हें उद्योगपति कह रहे हैं। वे बता दें कि उनके पास कौन सा उद्योग, कंपनी और व्यापार है। 
1681558138 2545245254254
बयान इसी संदर्भ में माना जा रहा है
दरअसल कतिपय मीडिया में आज कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के हवाले से एक खबर प्रकाशित हुई है, जिसमें तन्खा के हवाले से कहा गया है कि कमलनाथ के पास धन-संपत्ति, हवाईजहाज और वे सारे संसाधन हैं, जो राजनीति के लिए आवश्यक होते हैं और इसलिए उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होना कांग्रेस की जरूरत है। चौहान का बयान इसी संदर्भ में माना जा रहा है। वहीं कमलनाथ द्वारा सरकार पर पलटवार को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कमलनाथ जो सवाल मुख्यमंत्री चौहान से कर रहे हैं, वे उन्हें अपनी पार्टी के सांसद तन्खा से करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।