विदेशी वस्तुओं की खरीदारी डॉलर को मजबूत बना रही : रामदेव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी वस्तुओं की खरीदारी डॉलर को मजबूत बना रही : रामदेव

स्वामी रामदेव ने कहा कि विदेशी वस्तुओं की खरीदारी डॉलर को मजबूत बना रही है और रुपया कमजोर

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) : स्वामी रामदेव ने कहा कि विदेशी वस्तुओं की खरीदारी डॉलर को मजबूत बना रही है और रुपया कमजोर हो रहा है। यदि हम विदेशी वस्तुओं का सेवन करेंगे तो भारत की आर्थिक क्षमता कमजोर पड़ेगी। इसलिए इस रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम सभी विदेशी वस्तुओं को त्याग कर स्वदेशी अपनाएंगे। तभी यह देश आर्थिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ेगा। पतंजलि में रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु ने यह बात कही।
पतंजलि योगपीठ में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी रामदेव ने कहा कि आज के दिन से पूरा पतंजलि योगपीठ हर दिन हर एक बहन के स्वास्थ्य रक्षा से लेकर के धर्म रक्षा से लेकर राष्ट्र रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के उत्पाद केवल उत्पाद नहीं है यह मात्र कोई समान नहीं है इस उत्पाद के पीछे देश का स्वाभिमान, स्वालम्बन, आत्मनर्भिता भी जुड़ी है। जो विदेशी उत्पादों का विकल्प है। अब वह समय आ गया है जब सभी देशवासियो को अपनी ताकत का अहसास करवाकर विदेशी उत्पादों को मुंहतोड़ जवाब देना है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज के दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और अपने भाई से यह अपेक्षा करती है कि वह उसके कल्याण के लिये, उसकी रक्षा के लिये सदैव संकल्पित रहेगा। यदि यही भाव प्रत्येक देशवासियों के मन में हर माता और बहनों के प्रति आ जाये तो देश में होने वाले जितने भी गलत कृत्य हैं, ऐसे सभी कार्य समाप्त हो जाएंगे। इन सबको समाप्त करने का एक ही सू़त्र है रक्षा का बंधन और साथ में आपका संकल्प। उन्होंने कहा कि आज हिंदू संस्कृति की रक्षा करने के लिये सभी हिंदू भाइयों को सिर पर शिखा और तन पर जनेऊ धारण करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर साध्वी देवप्रिया, ऋतम्भरा, रेणु, अंशुल, पारूल, साधना, साध्वी देवमयी, साध्वी देवसुधा, साध्वी देवस, प्रवीण पूनिया आदि ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।