मध्यप्रदेश में आज से शुरू होगा नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में आज से शुरू होगा नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर 10 और 11 जनवरी को चर्चा होगी। नौ, 10 और 11 जनवरी

मध्यप्रदेश में नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पांच दिवसीय सत्र आज से शुरु होकर शुक्रवार 11 जनवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन आज नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे। दूसरे दिन कल विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

कल ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण भी होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 10 और 11 जनवरी को चर्चा होगी। नौ, 10 और 11 जनवरी को अन्य शासकीय कार्य भी किए जाएंगे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज शाम यहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे।

Anandiben Patel

मोदी पर मध्यप्रदेश को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया कमलनाथ ने

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 114 और भाजपा के 109 विधायक हैं। दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सपा ने एक और चार निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।