पंचम झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 06 जनवरी से, स्टीफन मरांडी होंगे प्रोटेम अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंचम झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 06 जनवरी से, स्टीफन मरांडी होंगे प्रोटेम अध्यक्ष

पंचम झारखंड विधानसभा का पहला सत्र अगले वर्ष 06 जनवरी से शुरू होगा, जो 08 जनवरी तक चलेगा

पंचम झारखंड विधानसभा का पहला सत्र अगले वर्ष 06 जनवरी से शुरू होगा, जो 08 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए विधायक प्रो। स्टीफन मरांडी को प्रोटेम अध्यक्ष बनाया गया है। 
झारखंड के ज्ञारहवें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां नई सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में पंचम झारखंड विधानसभा के प्रथम सत्र को 06 जनवरी 2020 से 08 जनवरी 2020 तक आहूत करने की स्वीकृति दी गई है। 
06 जनवरी 2020 को झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान होगा। नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए विधायक प्रो। स्टीफन मरांडी को प्रोटेम अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। 
इसके बाद 07 जनवरी को झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियमावली 8 (आई) के अधीन अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसी दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। साथ ही वित्त वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जाएगा।
 
वहीं, 08 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का उपस्थापन, वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा। वित्त वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन किया जएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में सभी जिले के उपायुक्त विभिन्न प्रकार के अनुबंध कर्मियों, आंगनबाड़ सेविका, सहायिका, विभिन्न श्रेणियों के पेंशन भोगियों, सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां एवं पारा शिक्षकों से संबंधित सभी लंबित भुगतान पूर्ण कराने के लिए प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। 
सरकार ने सभी उपायुक्त को यथाशीघ, अपने-अपने जिलों में गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के बीच कंबल, ऊनी टोपी वितरण करने तथा जाड़ से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 
बैठक में झारखंड सरकार के प्रतीक चिन्ह (लोगो) पर विमर्श किया गया। इसे झारखंड राज्य की संस्कृति, परंपरा, इतिहास एवं स्वर्णिम भविष्य के अनुरूप संशोधित करने की आवश्यकता बताई गई। इस संबंध में प्रस्ताव आमंत्रित कर इसे नया स्वरूप देने की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।