झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, कुल 62.87% हुई वोटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, कुल 62.87% हुई वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान तीन बजे खत्म हो गया। पहले चरण

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान तीन बजे खत्म हो गया। पहले चरण में कुल 62.87 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।
1575109577 vote 23
LIVE UPDATE:

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान तीन बजे खत्म हो गया। कुल 62.87% प्रतिशत हुई 
दोपहर 1 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हुआ ।
1575101056 vote 30
चुनाव के दौरान यहां चैनपुर के कोसियारा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया है।सामने आई तस्वीरों में डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन.त्रिपाठी रिवाल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। 
-सूत्रों के मुताबिक, भाजपा समर्थकों ने के. एन. त्रिपाठी को बूथ पर जाने से रोका, जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की।
-विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 27.14 प्रतिशत मतदान हुआ
1575095312 vote4
पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 11.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान मनिका सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 13.62 प्रतिशत रहा। इसके बाद चतरा (सुरक्षित) में 11.56 प्रतिशत, गुमला (सु) में 12.70 प्रतिशत, बिष्णुपुर में 11.12 प्रतिशत, लोहरदगा में 11.68 प्रतिशत, लातेहार में 12.89 प्रतिशत, पांकी में 9.20 प्रतिशत, डाल्टनगंज में 10.70 प्रतिशत, बिश्रामपुर में 9.50 प्रतिशत, छतरपुर में 10.80 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 9.70 प्रतिशत, गढ़वा में 11 प्रतिशत और भवनाथपुर में 10 प्रतिशत मतदान हुआ। 
1575095058 vote 1
-मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। राज्य में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 
-गुमला जिले के बिष्णुपुर में एक पुल को नक्सलियों ने उड़ा दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में घघरा-कठठोकवा मार्ग पर नक्सलियों ने एक पुलिया को बम विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया है। मतदान को लेकर चौकस पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 
-सूत्रों ने बताया कि हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। वहीं, बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। गौरतलब है कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने कल मतदान से एक दिन पूर्व पलामू जिले में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद क्षेत्र में लोगों से चुनाव बहिष्कार की अपील की थी। नक्सलियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-98 पर चुनाव बहिष्कार के लिए सैकड़ पैम्फलेट फेंके थे। 
1575095152 vote3
-उग्रवादियों ने पैम्फलेट में लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने, ग्रामीण इलाकों से पुलिस थाने हटाने और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग की थी। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी पैम्फलेट जब्त कर लिए थे।
-गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की जनता से वोट डालने की अपील की 
1575087056 tweet amit
-मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ट्वीट कर कहा कि पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि न्यू झारखंड के लिए वोट करें। देश की एकता, अखंडता के लिए वोट करें, झारखंड के विकास और समृद्धि के लिए वोट करें।’’ 
1575085462 das 1
-गौरतलब है कि प्रथम चरण के लिए चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में अभूतपर्वू सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू चल रहा है
1575085526 das 2
-विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए हो रहे मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है। पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं।
1575087849 vote

इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं। 
1575084885 jh2
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कल बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला मतदाता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।