पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का मिला पहला केस,आबू धाबी से हैदराबाद लौटा था बच्चा, देश में संक्रमितों की संख्या 65 हुई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का मिला पहला केस,आबू धाबी से हैदराबाद लौटा था बच्चा, देश में संक्रमितों की संख्या 65 हुई

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने आया है। बताया जा रहा है की सात वर्षीय

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने आया है। बताया जा रहा है की सात वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित मिला है । जानकारी के मुताबिक यह बच्चा हाल ही में अबूधाबी से हैदराबाद आया था। बच्चा 10 दिसंबर को भारत से हैदराबाद आया था। अब तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 65 हो गयी है।
ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।