असम के जोरहाट मार्किट में लगी भीषण आग पर दमकल कर्मचारियों ने पाया काबू, कई दूकानों का सामान हुआ खाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम के जोरहाट मार्किट में लगी भीषण आग पर दमकल कर्मचारियों ने पाया काबू, कई दूकानों का सामान हुआ खाक

असम के जोरहाट जिले में एक बाजार में लगी भीषण आग में 200 से अधिक दुकानों जल गई

असम के जोरहाट जिले में एक बाजार में लगी भीषण आग में 200 से अधिक दुकानों जल गई है। उन्होंने बताया कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, बता दें कि आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगाने से किसी के हातात होने की खबर नहीं है। फिलहाल दूकानों में आग लगाने से मलिकों को भारी नुकसान हुआ है।
1676611887 22222222 
मौके पर पहुंची दमकल टीम
दमकल के वाहन अब भी कुछ-कुछ हिस्सों में लगी आग को बुझाने के काम में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए बाजार में 25 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया था जो एक दुकान में संभवत: शॉर्ट सर्किट होने से लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और
दुकान मालिक एवं कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए थे।
शॅाप पर आग लगने से भारी नुकसान
उन्होंने कहा कि आग से क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर दुकानें किराने के सामान और कपड़ों की थीं। अधिकारी ने कहा कि राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन घटनास्थल पहुंचे और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
जोरहाट में दो महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं।
1676612046 22222222222222222222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।