मध्य प्रदेश में कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पूरे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में अग्नि सुरक्षा कानून लाने की घोषणा की है।राजेंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अभय दुबे के साथ पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने बीते दिनों राजधानी भोपाल स्थित सतपुर भवन में लगी आग के संदर्भ में कई सवाल खड़े किये और आग की घटनाओं को लेकर सरकार पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया।
मॉकड्रिल कर अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
उन्होंने पूछा कि क्या 28 मार्च 2023 को संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मध्य प्रदेश में हो रही आग की घटनाओं को लेकर राज्य के सभी कलेक्टरों और नगर आयुक्तों को निर्देश भरा पत्र लिखा था।इसमें नगर निगम क्षेत्र में निगमायुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिले के कलेक्टर अग्निशमन प्राधिकारी होंगे और उन अधिकारियों को सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल कर अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।आम लोगों के जीवन और संपत्ति।
आपातकालीन सेवा के रख-रखाव के लिए राज्य विधेयक लाया जाएगा
उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि क्या सतपुर भवन, विंध्याचल भवन, नवनिर्मित वल्लभ भवन, विधानसभा भवन, बड़े अस्पतालों और प्रशासनिक कार्यालयों की अग्नि सुरक्षा योजना को राष्ट्रीय भवन संहिता के प्रावधानों के अनुसार अनुमोदित किया गया है और क्या इन भवनों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया है। किया गया। है? उन्होंने कहा कि इन गंभीर तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के रख-रखाव के लिए राज्य विधेयक लाया जाएगा।