शिमला के ब्रिटिशकालीन ग्रैंड होटल में सोमवार को आग लग गई, जिससे होटल का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हाल ही में रेनोवेट किया गया होटल का मायो ब्लॉक आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। चूंकि इमारत की मरम्मत चल रही थी इसलिए घटना के दौरान होटल में कोई गेस्ट मौजूद नहीं था।
रात पौने एक बजे पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। आग से ग्रैंड होटल में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ऐतिहासिक ग्रैंड होटल भवन केंद्र सरकार का अतिथि गृह है।
शिमला के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि नजदीकी इमारतें सुरक्षित हैं और आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर के पास स्कैंडल पॉइंट के करीब स्थित यह होटल ब्रिटिश काल में बनाया गया था।