चंडी घाट पार्किंग में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा बाइक जलकर खाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चंडी घाट पार्किंग में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा बाइक जलकर खाक

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) : सोमवार अल सुबह चंडी घाट चौक के पास बनी पार्किंग में खड़ी एक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई और बाईकों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि काफी दूर से इसे साफ देखा जा सकता था। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग को बुझाया तब तक करीब 15 वाहन जल चुके थे। घटना अल सुबह करीब 3 बजे की है।
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चंडी घाट चौक के पास स्थित पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लग गई है। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास खड़े कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक पार्किंग कर्मी कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसी क्रम में अब तक दो जगहों पर अचानक आग लगने से कांवड़ियों के 16 दोपहिया वाहन जल गए। आग लगने की वजह वाहन का गर्म होना बताया जा रहा है। अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक कांवड़ियों के वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। गनीमत रही कि किसी भी दोपहिया वाहन पर कोई कांवड़िया सवार नहीं था।
पहली घटना ओमपुल के पास हुई। यहां खड़ी एक बाइक ने अचानक आग पकड़ ली। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती तब तक विकराल लपटों ने पास में ही खड़ी तीन अन्य मोटरसाइकिलों को भी चपेट में ले लिया। कांवड़िए इधर-उधर हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ियों को तितर-बितर किया। जब तक दमकल वाहन पहुंचा तब तक वाहन जल चुके थे। वहीं दूसरी तरफ रोड़ीबेलवाला में भी खड़ी की गई एक बाइक से लगी आग ने एक-एक कर 11 दोपहिया वाहन को चपेट में ले लिया। अग्निकांड में आठ बाइक, एक स्कूटर और एक मोपेट जल गया। सूचना मिलने पर सीसीआर भवन के पास मौजूद दमकल वाहन पहुंचा, लेकिन तब तक सभी दोपहिया वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह वाहन का गर्म होनेा सामने आ रहा है। वाहन किन कांवड़ियों के थे, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। अभी तक कोई सामने नहीं आया है। दोनों ही स्थानों पर कुल 16 दोपहिया वाहन जले हैं।
——————
जलती हुई अवस्था में चंडी घाट चौक के पास बाइक। (छायाः पंजाब केसरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।