मुंबई के भायखला में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई के भायखला में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई में भायखला के मुस्तफा बाजार में एक लकड़ी के गोदाम में मंगलवार देर रात आग लग

दक्षिण मुंबई में भायखला के मुस्तफा बाजार में एक लकड़ी के गोदाम में मंगलवार देर रात आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग मंगलवार देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और दमकल कर्मियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया।
1566965726 fire mumbai
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम और बचाव अभियान जारी है। इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस कर्मी और अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहंगदाले ने बताया कि आग भूतल पर लगी थी, जहां अलग-अलग प्रकार की लकड़ियों के लट्ठे रखे थे। 
1566965762 mumbai fire
गौरतलब है कि पिछले महीने, उपनगर बांद्रा में ‘महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड’ (एमटीएनएल) की एक्सचेंज बिल्डिंग में भी भीषण आग लग गई थी, जहां कई घंटों की मशक्कत के बाद करीब 100 लोगों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।