रायपुर रेलवे स्टेशन पर रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मंगलवार को आग लग गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन वैष्णव के मुताबिक, मंगलवार दोपहर लखनऊ जाने वाली ट्रेन के जी4 कोच में आग लग गई. डीसीएम ने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन तुरंत आग बुझाने में जुट गया।
जले हुए कोच को ट्रेन से किया जाएगा अलग
वैष्णव ने कहा कि घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि अधिकारी आग लगने के कारणों के बारे में पूछताछ करेंगे और जले हुए कोच को ट्रेन से अलग करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीएम ने बताया कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में नया कोच जोड़ा जाएगा। मामले की आगे की जांच चल रही है–