कर्नाटक के पूर्व मंत्री एम.एच. अंबरीश की पत्नी सुमलता यदि मंड्या सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो शायद कन्नड़ फिल्म उद्योग की कई हस्तियां उनका समर्थन नहीं करेंगी। सूत्रों के अनुसार बहुभाषी अभिनेता सुदीप अंबरीश के करीबी पारिवारिक मित्रों में से एक हैं लेकिन उन्होंने श्रीमती सुमलता के लिए प्रचार न करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने दरअसल पुत्र एवं अभिनेता निखिल के आगामी लोकसभा चुनावों में मंड्या सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है जिसके कारण कई फ़ल्मि हस्तियां मुख्यमंत्री एच। डी। कुमारस्वामी के किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए और श्रीमती सुमलता को समर्थन देने को लेकर दुविधा में फंस गये हैं। हाल ही में कन्नड़ फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने मंड्या में एकत्र होकर स्वर्गीय अंबरीश को श्रद्धांजलि दी थी।
अंबरीश कर्नाटक फिल्म आर्टिस्ट समिति के अध्यक्ष भी रहे थे और उन्होंने सुमलता को समर्थन देने का वचन दिया था। इसके अलावा जब अभिनेता सुधीर से श्रीमती सुमलता को समर्थन देने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह निष्पक्ष रहेंगे और किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़गे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने मंड्या सीट से सुमलता को टिकट देने से मना कर दिया है। कांग्रेस यह सीट गठबंधन सहयोगी जनता दल सेक्युलर के लिए छोड़ सकती है।