पाकिस्तान के खिलाफ हो आर-पार की लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के खिलाफ हो आर-पार की लड़ाई

सैनिक समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित BJP पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा

हरिद्वार : सैनिक समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा पर हर दिन देश के जवान शहीद हो रहे हैं। सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए। साथ ही, पाकिस्तान के साथ अब वार्ता नहीं, बल्कि आरपार की लड़ाई लड़ी जाए।

रोडवेज बस अड्डे के समीप आयोजित बैठक में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गबर सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ हुई 1965 और 1971 की लड़ाई में हिस्सा लिया। दोनों ही लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चटा दी गई, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

हर रोज बॉर्डर पर धोखे से सेना के जवानों की हत्या हो रही है। युद्ध विराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। हर दिन सैनिक शहीद हो रहे हैं। यह सिलसिला कब तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब सबक सिखाने का समय आ गया है। पूर्व जिला संयोजक इंद्ररपाल ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज आतंकवादियों को घुसते ही जवान मौत के घाट उतार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सेना का मनोबल बढ़ा है। इस मौके पर सूबेदार दौलत, डीपी सिंह, डीसी थपलियाल, एमआर भट्ट, हिम्मत सिंह कार्की, सुनील नेगी, राजपाल सिहं, अमर सिंह, सतवीर सिंह, वाईके चौधरी, सत्यपाल सिंह, राजकुमार, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।