उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हादसे में कोई घायल नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हादसे में कोई घायल नहीं

बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई।

बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। इस दौरान दमकल की गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया और आग बुझाने में जुट गईं। ये ट्रेन मुंबई से बेंगलुरु स्टेशन के बीच चलती है और केएसआर रेलवे स्टेशन अंतिम स्टापेज है। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम रेलवे के हवाले से बताया है कि आग लगने की घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई। हादसे में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल और विशेषज्ञ स्थिति का जायजा ले रहे हैं। 
रेलवे अधिकारियों का कहना…..
आपको बता दें रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 11301 उद्यान एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। 7.10 बजे के करीब ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 से धुआं उठता दिखाई दिया. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रेन में आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।