बाल ठाकरे स्मारक के लिए पेड़ों की कटाई से शहर का हरित क्षेत्र होगा प्रभावित: पर्यावरण कार्यकता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाल ठाकरे स्मारक के लिए पेड़ों की कटाई से शहर का हरित क्षेत्र होगा प्रभावित: पर्यावरण कार्यकता

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की याद में औरंगाबाद में प्रस्तावित एक स्मारक के लिए पेड़ों के

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की याद में औरंगाबाद में प्रस्तावित एक स्मारक के लिए पेड़ों के काटे जाने का विरोध करते हुए पेड़ समिति के एक सदस्य ने कहा है कि इससे न केवल सार्वजनिक उद्यान की सुंदरता को क्षति पहुंचेगी बल्कि इससे पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचेगा। 

कर्नाटक उपचुनाव : कांग्रेस नेता शिवकुमार ने मानी हार, बोले-लोगों ने दलबदलुओं को किया स्वीकार

सिडको क्षेत्र में प्रियदर्शिनी गार्डन में स्मारक बनना प्रस्तावित है और यह उद्यान रेंगने वाले कई जीवों और पक्षियों का घर है। औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) में पेड़ समिति के एक सदस्य और पर्यावरण कार्यकर्ता किशोर पाठक ने कहा, ‘‘ अगर यह भूमि स्मारक के लिए दी जाती है तो हम इसकी सुंदरता खो देंगे।’’ उन्होंने बताया कि इस उद्यान में 7,500 पेड़ हैं जिसे पहले एक निजी शैक्षणिक संस्थान को दिया गया और अब यह एएमसी के पास है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।