FB पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, काबू करने के लिए BSF के जवान तैनात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FB पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, काबू करने के लिए BSF के जवान तैनात

NULL

फेसबुक पर डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले मेंसांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है जिसके बाद राज्य सरकार ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस की मदद की खातिर अर्धसैनिक बल BSF के 400 जवान वहां भेजे गए। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात पोस्ट को लेकर बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़पें शुरू हुईं।

1555520387 violence aganst fb post

Source

उसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी लगातार बसीरहाट में हालात बिगड़े हुए हैं। बसीरहाट, स्वरुपनगर, बदुरिया और देगंगा में बीएसएफ की चार कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा इलाके में इंटरनेट सेवा बिल्कुल बंद कर दी गई है और धारा 144 भी लगाई गई है। पुलिस के मुताबिक, हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़कों को जाम कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया तथा कई दुकानों को निशाना बनाया।

1555520389 bsf soliders

Source

हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि बदुरिया में दुकानें बंद रहीं और तनाव आसपास के इलाकों जैसे केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेनतुलिया में भी फैल गया। वहीं बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बल के दक्षिणी बंगाल फ्रंटियर से 400 जवान बसीरहाट सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं। उन्हें स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है।

1555520390 mamta keshari

Source

इस बीच एक अनपेक्षित घटनाक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर उन्हें फोन पर धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि वह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं। ममता ने कहा कि मैं यहां किसी की दया पर नहीं हूं, उन्होंने जिस तरीके से मुझसे बातचीत की, एक बार तो मैंने कुर्सी छोड़ने की सोची। वहीं राज्यपाल ने ममता के रूख और भाषा पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि हमारी बातचीत में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे ममता बनर्जी को लगे कि उनकी बेइज्जती हुई है या उन्हें धमकाया गया या उन्हें अपमानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।