ओडिशा में चौथे चरण के चुनाव में पिता-पुत्र सबसे धनी उम्मीदवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में चौथे चरण के चुनाव में पिता-पुत्र सबसे धनी उम्मीदवार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवारों के पास एक करोड़

ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक और उनके बेटे नवज्योति राज्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चौथे और अंतिम चरण में सबसे धनी उम्मीदवार हैं। अंतिम चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को लोकसभा की छह सीटों-मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के अलावा विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव होना है।

लोकसभा चुनाव लड़ रहे 52 उम्मीदवारों में नवज्योति पटनायक 104 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं। वहीं उनके पिता निरंजन पटनायक विधानसभा के 334 उम्मीदवारों में 60 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घासीपुरा और भंडारीपोखरी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। ओडिशा इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ रहे 17 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।